हमारी एकता ही हमारी ताकत है।

0
215
Echoes RISE एकता Surprise
Echoes एकता Surprise RISE
5/5 - (1 vote)

हमारी एकता ही हमारी ताकत है।

जन्म मिला भारत में , यह हम सब की शान है ।

शांति, सद्भाव और भाईचारा , यही हमारी पहचान है ।

गांधी, भगतसिंह के संघर्षों का यह आजाद भारत, उन क्रांतिकारियों की विरासत है।

अब तो हम सब जान जाए , हमारी एकता ही हमारी ताकत है।

क्यूं भूला दिया हम सबने ,

आखिर क्यूं भूला दिया हैं हम सबने ,

सुभाष चंद्र की कुर्बानी को ।

आखिर क्यूं भूला दिया हम सबने ,

उन वीर जवानों को ।

यही सोच तो वह परवाने फांसी पर चढ़ गए,

देश पर मर मिटने वाले देश के लिए मर गए ,

कितने ही घरों के कुलदीपक बुझ गए ,

यह सोच कि आजाद भारत का सपना साकार होगा ।

जहां हर कोई आजाद और एकता का विस्तार होगा ।

तोड़ अनेकताओं की जंजीरें , जब हम सब एक हो जाएंगे।

सब भेदभावों को भूलाकर , जब हम सब एक हो जाएंगे।

चहुं दिशा गूंज उठेंगी, वेग ऐसा आएगा।

हमारी भारत माता की तरफ, कोई आंख भी न उठा पाएगा ।

गुलामियों का युग गया , अब नया स्वर्ण युग आएगा।

भारत फिर अखण्ड होगा, विश्वगुरु बन जाएगा।

आइए हम सब वचन दे , उन वीर जवानों को ,

जिन्होंने वतन के खातिर सब कुछ त्याग दिया ।

वचन हमारा उन शूरवीरों को , देश को मजबूत करेंगे।

फिर बांट न सके कोई हमें, एकता के

साथ एकजुट रहेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here