यात्रा का आसान अर्थ है घूमना फिरना । लेकिन इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं है कि हम जब खुश होते है तभी घूमते है ।मनुष्य जब दुखी होता है ,तब भी वह घूमता है ताकि वह अपना कुछ दुख कम कर सके। “यात्रा” मनुष्य सिर्फ जीते जी नहीं बल्कि मृत्यु के बाद भी करता है । कहते है मृत्यु के बाद लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से स्वर्ग और नर्क में भेजा जाता है ।इसका अर्थ है मनुष्य की आत्मा भी यात्रा करती है ।जब मनुष्य रात में सो रहा होता है ,तब भी आत्मा घूमने जाती है और आत्मा जो कुछ देखती है ,वह हमारे सपने में हमें दिखाई देता है।अब मनुष्य जब जीवित होता है ,तब भी यात्रा करता है ।और इसके भी अनेक प्रकार है।मनुष्य कई बार अपने परिवार के साथ यात्रा करते है , कभी दोस्तो के साथ ,कभी पत्नी के साथ ,तो कभी अकेले। मनुष्य यत के दौरान खुश भी हो सकता है और दुखी भी ।
लेकिन यात्रा करना भी इतना आसान नहीं है ।इसमें भी बहुत कठिनाइयां आती है ।जैसे पैसों की कमी , विदेश जाने के लिए वीजा या पीएसपी न होना आदि।यहां एक उदाहरण से यह स्पष्ट हो जाएगा कि यात्रा में भी मुश्किलें आती है।मूवी डंकी जो कि साल 2024/ में रिलीज हुई ।इस मूवी में यह दिखाया गया है कि कैसे जब मनुष्य को विदेश जाने की इच्छा होती है तो वह कई बार गैरकानूनी तरीके से यात्रा करता है ।और इनसे उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।यात्रा को और अच्छे से समझने के लिए नागरिकता को समझा जा सकता है। नागरिकता हर मनुष्य को किसी भी देश में खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए देश की नागरिकता चाहिए। नागरिकता मनुष्य के जन्म के आधार पर या रजिस्ट्रेशन के द्वारा भी मिल सकती है ।अब उन लोगों की विडंबना को देखिए जो माइग्रेंट्स है ।जिन्हें किसी भी देश की नागरिकता नहीं मिली है वह आजादी से अपना जीवन भी व्यतीत नहीं कर सकते।न उन्हें यात्रा करने आजादी है,न ही खाने को खाना और न ही रहने की जगह।इस समस्या को सुलझाने के लिए कदम उठाया गए है।
यात्रा सिर्फ किसी व्यक्ति को नहीं अपितु देश को भी प्रभावित करता है ।जैसे किसी अन्य देश से जब कोई व्यक्ति किसी और देश में यात्रा करने जाता है तो देश की अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होती है। साथ ही साथ यात्रा समाज को भी प्रभावित करता है ।
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा ग्यारहवीं की अंग्रेजी की किताब में एक पाठ है “दी एडवेंचर” ।इस कहानी में लेखक अपनी दुनिया के जैसे दिखने वाली दूसरी दुनिया में यात्रा करते है।जबकि वह असल दुनिया में कोमा में होता है ।लेकिन वह एक सबूत देखते है जिससे यह साबित होता है कि उन्होंने दूसरी दुनिया में यात्रा की है ।अब यह भी कहा जा सकता है कि मनुष्य दूसरी दुनिया की भी यात्रा कर सकता है।
सब लोग तो यह जानते है कि उनकी कौन सी यात्रा पहली है ।लेकिन यह कोई भी नहीं जानता कि उसकी कौन सी यात्रा आखिरी है ।क्योंकि कई बार यात्रा के दौरान लोगोंको दुर्घटना का सामना करना पड़ता हैं। जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है। इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए ताकि हम दुर्घटना का शिकार न हो। विडंबना तो यह भी है कि लोगों की पहली यात्रा ही उनकी आखिरी यात्रा बन जाती है ।
हर सिक्के के दो पहलू होते है। यात्रा के भी है।कहा जाता है कि किसी चीज़ के बारे में जितना सोचो उसका उतना ही गहराई मतलब जान पाते है।यात्रा हमें खुशी भी प्रदान करता है ,यात्रा करने के अनेक साधन है जैसे बस, कार , रेल आदि।आज के समय में तो हम इतना विकास कर चुके है कि किसी भी समय यात्रा की जा सकती है । इसलिए यात्रा करना आज हमारे लिए आसान है ।
असल ने मनुष्य जीवन भी तो एक यात्रा ही है। पहले मनुष्य एक शिशु होता है जिसे किसी दुख का बोध नहीं होता ,फिर वह युवा बनता है पढ़ाई करता है फिर देखते देखते साल बीतते रहते हैं।और मनुष्य जीवन की गाड़ी चलती रहती है। जहां सुख भी है और दुख भी। इस जीवन में भले ही दुख हो लेकिन फिर भी यह यात्रा अत्यंत सुंदर है क्योंकि इसमें हमारे साथ हमारे अपने होते है । यह जीवन भले ही छोटा हो या बड़ा हो , मुश्किलें हो या न हो ,हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए , हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए।और अपने जीवन की यात्रा का हमें पैसेंजर नहीं बल्कि ड्राइवर बनना है जो गाड़ी चला रहा हो न कि गाड़ी में बैठा हो ।
अब क्या यात्रा सिर्फ मनुष्य ही करता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि पशु पक्षी भी यात्रा करते है ।पक्षी की यात्रा तो एक स्वप्न की तरह है , जिसमें उड़कर कर अपनी मंजिल ढूंढना है । देखा जाए तो जीव जंतु बहुत प्राचीन समय से ही यात्रा कर रहे है ।कई बार तो हम तीर्थ यात्रा करते है, जो कि पावन स्थलों पर जाने के लिए करते है। लोगों ने यात्रा को भी बहुत सारे भागों में बांट दिया है।लेकिन यात्रा का अर्थ मनुष्य के मस्तिष्क पर निर्भर करता है।
अतः जीवन बहुत सुंदर है लेकिन इसमें थोड़ी कठिनाइयां आ ही जाती है लेकिन यह कठिनाइयां ही हमारे जीवन को सही मायने में जीवन बनाती है।
By: Kanchan Kumari
Write and Win: Participate in Creative writing Contest & International Essay Contest and win fabulous prizes.