पुस्तक की आत्मकथा

By Khan Husneha

0
1363
5/5 - (1 vote)

नमस्कार ! प्यारे मित्रों ! क्या आप ने मुझे पहचाना ? मैं पुस्तक बोल रही हूँ । मेरा जन्म आप सभी मनुष्यों को ज्ञान देने के लिए हुआ है । मेरे कारण ही आप लोग इतनी कामयाबी हासिल कर रहे हैं । मैं आप की सच्ची दोस्त हूँ । मैं आपको हर तरह का ज्ञान देती हूँ । अगर आप दुःखी हो तब भी मुझे पढ़ कर आप का मनोरंजन होता है । मेरे कई पात्र हैं । मैं आपको कभी कहानी , कभी चुटकुले, कभी शायरी आदि के रूप में नजर आती हूँ । मुझे पढ़ना मतलब  अधिक ज्ञान प्राप्त करना । मुझे पढ़ कर ही आज मनुष्य आसमान  छू रहे हैं । 

 मगर आज के युग में मनुष्य मुझे भूल ही गए हैं। । वह मुझे खरीदते तो हैं मगर पढ़ने के लिए नहीं, शौक के लिए । वह मुझे खरीद कर अपने घरों की अलमारियों में बंद कर के रख देते हैं । जहाँ मेरी तरह कई पुस्तकें पड़ी रहती हैं । वह अपनी अलमारी की शोभा बढ़ाने के लिए हम पुस्तकों को रखते हैं । मैं उनकी राह तकती रहती हूँ ,के वह मुझे इस अलमारी से निकाल कर पढ़ेगे मगर ऐसा नहीं होता । जो समय वह मेरे साथ बिताया करते थे और मेरा आनंद लिया करते थे । वह समय वे मोबाइल, इंटरनेट पर बिताते हैं । 

मैं सालों-साल  उसी अलमारी में बंद पड़ी रहती हूँ । मेरा उस अलमारी में दम घुटता है । मुझे बहुत दुःख महसूस होता है के जो मनुष्य मुझे कभी इतनी इज्जत दिया करते थे और मेरा ज्ञान प्राप्त किया करते थे । वही मनुष्य आज मुझे भूल गए हैं । जिस रोज मैं पुरानी हो जाऊँगी उस दिन यह मनुष्य मुझे रद्दी में डाल कर बेंच देंगे । रद्दी वाला मेरे पन्नों को फाड़ कर फेंक देगा । मेरा जीवन यूँ ही समाप्त हो जाएगा । मेरा महत्व भी मेरे साथ मिट जाएगा ।

मेरी आप सभी मनुष्य से यही विनती है , के वह मुझे आज भी वैसे ही सम्मान दे । जिस तरह पहले दिया करते थे । वह आज भी मेरा आनंद वैसे ही ले जिस तरह पहले लिया करते थे । धन्यवाद !

By Khan Husneha

SOURCEKhan Husneha
Previous articleआँखें
Next articleवायु प्रदूषण:स्वयं पर थोपा गया अभिशाप !
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here