हमराही

By: उपेन्द्र प्रसाद

0
299
Rate this post

प्यारी – सी मुस्कान अधर पर, नयन कँवल – सा खिला रहे,

भोली – सी सूरत चितवन पर, बोल मधुर – सा मिला रहे |

.

बादल जैसे बाल घने, सुरमयी शाम – सी प्यारी है,

पँखुड़ी – सी पलक नैन पर, लगती कितनी न्यारी है |

काजल की घनघोर घटा, तेरे नयनन पर जो छायी है,

अभिभूत सावन की छटा, देख तुझे शर्मायी है |

.

सुनहरे बदन सदा, सुर्ख कली – सा खिला रहे,

भोली – सी सूरत चितवन पर, बोल मधुर-सा मिला रहे |

हिरन जैसी चाल तेरी, बलखाती मतवाली है,

गजगामिनी देख तुझे, शर्म से पानी – पानी है |

बोरल आम की डाली – सी, लचके कमर निराली है,

मुंडेरों पर मोरनी भी, देख – देख हर्षायी है |

.

चाँद – सा मुखड़ा तेरा, नक्षत्र गगन – सा खिला रहे,

भोली – सी सूरत चितवन पर, बोल मधुर – सा मिला रहे |

.

दाने जैसे दन्त तेरे, मुखमण्डल पर सजते हैं,

नभमण्डल में जुगनू – जैसे, जगमग – जगमग करते हैं |

गोल कपोल,अनमोल सरीखे, मन को कितने भाते हैं,

उनपर भी अश्रु मोती के, लुढक – लुढ़क कर जाते हैं |

.

 काले तिल अल्हड़ होठों पर, भौरें – सा जो फ़िदा रहे,

भोली -सी सूरत चितवन पर, बोल मधुर -सा मिला रहे |

.

कंचन – सी कोमल काया, मन को बड़ी लुभाती है,

तरुणाई तन की अदा, बरबस हमें बुलाती है |

मयखाने – से नयन तेरे, नशा प्यार का लाती है,

खुशियों की दिलकश चमन में, होश मदहोश कर जाती है |

.

रुपकामिनी, मनभाविनी, गुलशन तेरा खिला रहे,

भूल न जाना हमराही को, सांसों में तू मिला रहे |

~उपेन्द्र प्रसाद

(पटना, बिहार)

Previous articleजीवन की अभिलाषा
Next articleCOVID19: भारतीय संस्कृति का पुनरुत्थान
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here