माँ

By: Sidhartha Mishra

0
562
5/5 - (1 vote)

माँ कि ममता होती है अपार,

संतान कोई सबसे ज्यादा प्यार

करने वाली होती है माँ,

सबसे ज्यादा ख्याल रखने वाली

होती है माँ |

जब एक बार एक संतान ने

बड़े होने के बाद अपनि पत्नी

के कहने पर मांगी थी अपनि माँ

से उनके दिल को;

तब उस माँ ने निकाल के दे दिया था

अपने दिल को अपनि संतान को!

और जब बाद मे उस निष्ठुर संतान कि पत्नी

यह कहकर उसे छोड़ कर चली गयी कि

जो अपनि माँ का नहीं हो सका वह उसका कैसे होगा;

तब अपनि गलती समझ मे उसे आई,

और जब चलते चलते ठोकर खाकर वाह गिर पड़ा,

तब उसके माँ के दिल से आवाज़ आई कि

बेटा तुम्हे लगी तो नहीं!

ऐसी होती है माँ,

जिस संतान ने अपनि माँ कि कदर कि,

उसे बड़ा और सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा |

और जिसने अपने माँ को दुख पहुँचाया,

उसे बर्बादी से कौन बचा सकता है!

इसीलिए अपने माता पिता का सदा आदर और

सम्मान करना चाहिए |

यह वो हैं जो धरती को स्वर्ग बनाते हैं |

By: Sidhartha Mishra

Write and Win: Participate in Creative writing Contest & International Essay Contest and win fabulous prizes.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here