Money पैसा anti-money
पैसा
पैसों से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकतीं,
यह तो महज एक मन को दिलासा है।
गहराई से सोचें अगर हम,
तो पैसे से कया नहीं आता है।
आजकल इसी से रिश्ता- नाता है,
यह पास न हो अगर हमारे, तो सब बिखर जाता है ।
पैसों से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकतीं,
यह तो सिर्फ मन का वहम है ।
दिमाग लगाकर सोचे अगर हम,
तो सब जगह पैसा ही अहम है।
इसके बगैर जीना भी एक श्राप है,
यह पास न हो अगर हमारे ,
तो पूरी जिंदगी हमारी एक विलाप है ।
By: JASVIR KAUR
Write and Win: Participate in Creative writing Contest & International Essay Contest and win fabulous prizes.