वर्ष 2024 एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली वर्ष रहा पूरी दुनिया में इस साल में कई बड़ी घटनाएं हुई जो इतिहास में यादरखी जाएगी यह घटनाएं बहुत प्रभावशाली और उल्लेखनीय घटनाएं रही इस वर्ष की 10 उल्लेखनीय और प्रभावशाली घटनाएं-1971 में बाग्लादेश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले लोगों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी का कोटा दिया जाता था इसके विरोध में 2024 में बांग्लादेश में छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कियायह प्रदर्शन हिंसा का झड़प में बदल गया और शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा और हसीना ने भारत में जाकर शरण ली इस हिंसा में हिंदुओं के घरों,पूजा स्थलों और कारोबारों पर हमले हुए थे l
2.भारत में अयोध्या में लंबे समय से चला आ रहा राम जन्मभूमि बाबरी विवाद समाप्त हो गया और राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया और 22 जनवरी 2024 को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई पीएम नरेंद्र मोदी उसे पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान थे |
3.ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के कारण 2024 को अब तक का सबसे कम साल माना गया इस साल तापमान में बढ़ोतरी हुई जिसे दुनिया भर में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा दुनिया भर में तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई
4.अप्रैल 2024 को लेकर जून 2024 के बीच भारत में लोकसभा चुनाव कराया गया चुनाव परिणाम 4 जून को जारी किया गया इसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 292 सीटों पर जीत हासिल हुई इसके बाद नरेंद्र मोदी की इस जितने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ी l
5.2024 में भारत में आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू में मिलावट का मामला सामने आया ऐसा आरोप लगाया क्या कि इसमें मिलने वाले मिलावटी घी में जानवरों की चर्बी और फिश तेल का उपयोग किया जाता है इससे विवाद खड़ा हो गया l
6.2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इस दुनिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की । डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।इनकम टैक्स कम करने का ऐलान और इमीग्रेशन का मुद्दा ट्रप की जीत के लिए महत्वपूर्ण रहा l
7.वैज्ञानिकों ने दो दूरस्थ बहाग्रहों के वायुमंडल में जलवाष्प की उपस्थिति की पुष्टि की हैं |यह एक ऐसी सफलता हैजिससे पृथ्वी से परे संभावित आवास के बारे में हमारी समझ बढ़ेगी l
8.पहली बार एआई पर्सनल असिस्टेंट की एक नई पीढ़ी को लांच किया गया जो जटिल कार्य कर सकते थे और उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं को जान सकते थे जो उपभोक्ता प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है l
9.भारत ने उद्योगपति रतन टाटा ,मशहूर संगीतकार उस्ताद जाकिरहुसैन व राशिद खान ,मशहूर गायक पंकज उदास और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई प्रभावशाली हस्तियों के निधन पर शोक जताया l
10.पेरिस ओलंपिक में भारत को जीत और निराशा दोनों देखने को मिली |देश ने 6 पदक जीते |परंतु विनेश फोगाट और पीवी सिंधु जैसी एथलीट अपने लक्ष्य से चूक गई |
यह एक परिवर्तनकारी वर्ष था जो राजनीतिक मिल के पत्थर, वैज्ञानिक सफलता और सांस्कृतिक उपलब्धियां से चिन्हित था l
By: Khushbu
Write and Win: Participate in Creative writing Contest & International Essay Contest and win fabulous prizes.