2/5 - (1 vote)

आज के समय में हम सब योग से परिचित हैं । योग के महत्व को बताने के लिए हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैं । आज इस महामारी के समय में स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए योग को ओर अधिक बढ़ावा मिला है । योग स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा , सस्ता और रामबाण इलाज हैं । वर्तमान में योग को विश्वभर में अपनाया जा रहा है । योग का सबसे अधिक महत्व हमारे मानव शरीर के लिए है । योग के लिए किसी भी प्रकार के धन की आवश्यकता भी नहीं होती है । योग को हम कहीं भी कर सकते हैं , इसके लिए किसी विशेष स्थान या किसी वस्तु का होना आवश्यक नहीं है ।

आज योग को स्कूलों , कॉलेजों , सरकारी कार्यालयों , पार्कों  आदि मे निःशुल्क कराया जाता है ।  विद्यालयों में बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताया जाता हैं । विद्यालयों में देश की युवा पीढ़ी का विकास होता है , इसलिए युवाओं को जागरूक करना जरूरी है । हमें योग को कभी भी किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए । योग एक तरह की क्रिया है जो हमारे शरीर को मजबूत बनाती हैं । आज के समय में यह कहना गलत नहीं होगा कि योग मानव शरीर के लिए जरूरत है । आज युवाओं का स्वास्थ्य बड़े खतरे में हैं । आजकल युवाओं को युवावस्था में ही अनेक शारीरिक और मानसिक बीमारीयां हो रही हैं , इसके बचाव के लिए युवाओं को योग की तरफ लौटना चाहिए ।

वर्तमान के इस युग में योग का हमारे दैनिक जीवन में बहुत बड़ा महत्व है । जब हमारे दिन की शुरुआत योग से होती है तो हम पूरे दिन अच्छा और ऊर्जावान महसूस करते हैं । हमें ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि अभी तो हमें योग करना आता ही नहीं है , हमें जैसा भी आता हो हमें शुरुआत कर देनी चाहिए । आज सोशल मीडिया के माध्यम से सीखकर भी हम योग कर सकते हैं । योग हमारे शरीर के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है । आज के समय मे योग के माध्यम से हम सभी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उपचार कर सकते हैं । योग के माध्यम से हमारा मानसिक विकास भी होता है । योग करने से हमारी मानसिकता सकारात्मक होती है और हम मानसिक रूप से तनाव मुक्त महसूस करते हैं ।

योग हमारे दैनिक दिनचर्या को भी प्रभावित करता है । सुबह – सुबह योग करने से हम दिन के सभी कार्यो मे मन से काम करते हैं । योग करने से हम तनावमुक्त होते हैं । योग करने से हमें समय प्रबंधन करने में मदद मिलती हैं । योग से हम शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं और हमारे शरीर के विकास में मदद मिलती हैं । योग के माध्यम से हम अपने शरीर की बीमारियों को भगा सकते हैं । योग करने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है और हमारे शरीर में भोजन का पाचन सुव्यवस्थित ढंग से होता हैं । योग करने से हमारा मानसिक विकास भी होता हैं । योग करकर हम  हमारे मन को नियंत्रित कर सकते हैं , जिससे हम मानसिक रूप से नकारात्मकता को भगा सकते हैं । इससे हम अपने विचारों को भी नियंत्रित कर सकते हैं ।

योग के माध्यम से हम समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकते हैं । योग के माध्यम से हम नए नए लोगों से जुड़ सकते हैं । इससे हमारे जीवन में ताजगी बनी रहती हैं । रोजाना योग करने से हमारे जीवन मे नयापन बना रहता हैं और हम खुला खुला महसूस करते हैं । योग के माध्यम से हम एक संगठन भी बना सकते हैं जो लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हो । हम योग के माध्यम से युवाओं से जुड़ सकते हैं और उनकी समस्याएं जान सकते हैं । अतः योग एक साधन है जिससे हम लोगों से जुड़ सकते हैं ।

योग हमें रोजगार भी प्रदान कर सकता है । आज के समय में स्कूलों में योग टीचर , ट्रेनर आदि की नोकरी निकलती है । आज के समय में सभी लोग स्वास्थ्य के महत्व को समझ रहे हैं । अतः इससे भी नोकरी मे बढ़ोतरी होगी । हम योग के माध्यम से स्वयं के और दूसरों के जीवन को बदल सकते हैं । योग के माध्यम से हमें ध्यान लगाने में भी मदद मिलती हैं । योग के माध्यम से हम क्रोध , तनाव, ब्लड प्रेशर , शुगर आदि को नियंत्रित कर सकते हैं । योग का क्षेत्र बड़ा व्यापक है  अतः इसमें भविष्य की अपार संभावनाएं छिपी है ।

                 अतः योग का हमारे दैनिक जीवन में विशेष महत्व है ।

By Vishal Vyas

SOURCEBy Vishal Vyas
Previous articleकहानी एक कहानी की
Next articleम्स्कुलार दस्टरौफि
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here