विश्वास

चावडा जिगर दिनेशभाई

0
1118
Rate this post

“ काँटों पर चलकर फूल खिलते है ,
विश्वास पर चलकर तो भगवान भी मिलते हैं । ”
नमस्कार !
करोड़ों वर्ष पूर्वे जब पृथ्वी की उत्पत्ति हुई तब वह सिर्फ एक अगन गोला थी । और धीरे – धीरे उसमें बदलाव आते गए । फिर वातावरण , वनस्पति , जीव – सृष्टि और मनुष्य का निर्माण हुआ । और इसका अलग – अलग भाँगों में , अलग – अलग खंडों में , अलग – अलग देशों में विभाजन हो गया ।
आज भारत , पाकिस्तान , नेपाल , अमेरिका , चीन , रशिया , जापान , जर्मनी आदि छोटें – बड़ें मिलाकर कुल १४९ से भी अधिक देशों का पृथ्वी पर अस्तित्व है । सभी देशों की शासनव्यवस्था , सुरक्षा , विकास , कानून , बँधारण आदि भिन्न – भिन्न है । सभी लोगों के धर्म , जाति , संप्रदाय , रीति – रिवाज , भाषा , पोशाक , खोराक , रूप – रंग और सभी की विचारशैली में भी अधिक भिन्नता है ।
ईश्वर ने मनुष्य को बनाया पर ये सभी धर्म , जाति , संप्रदाय आदि भिन्नता हमने ही बनाई है । लेकिन सबके मन में भावना का सिंचन तो एक ही समान किया है । इसीलिए तो हम सभी के मन में विश्वास , प्रेरणा , मानवता , क्षमा आदि जैसी भावनाओं का संग्रह है । इनमें से सबसे महत्वपूर्ण है ‘ विश्वास ’ । प्रकृति के पास अगणित ज्ञान का भंडार है , पर उसका लाभ उठाने के लिए अनुभव आवश्यक है और उस अनुभवप्राप्ति के लिए कुछ कीमतें अदा करनी पड़ती है । जिसमे से ‘ विश्वास ’ अग्र है ।
“ क्षमा करने से बड़ा कोई दान नहीं ,
किसी की बुराई करने जैसा कोई आसान काम नहीं और
विश्वास से ऊँचा कोई आसमान नहीं । ”
प्राचीनकाल से लेकर आज तक मनुष्य किसी पर भी पूर्ण रूप से विश्वास नहीं करता । हर एक को संदेह की दृष्टि से देखता आ रहा है । और आज के युग मे टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है की सब कुछ अत्याधुनिक हो गया है । विज्ञान ने चक्र से लेकर वाहन तक , टेलीफोन से लेकर टी.वी. तक , लालटेन से लेकर लाइट , कलम से लेकर कंम्पयुटर तक आदि कई आविष्कार किए है । आज की टेक्नोलॉजी के कारण हमारा जीवन महद् अंश तक सरल हो गया है । लेकिन इससे लोगों मे आलसीपन और लापरवाही आ गया है । वे केवल मोबाईल या लैपटॉप मे ही व्यस्थ रहते है । इससे चोरी , लूँट , धोखाधाड़ी जैसे कई गुनाह बढ़ते जा रहे है । और अतः लोगों
मे अविश्वास की भावना उत्पन्न होती है ।
“ जैसे अंधकार की दूसरी ओर प्रकाश होता है ,
सत्य की दूसरी ओर असत्य होता है ,
उसी तरह विश्वास की दूसरी तरफ अंधविश्वास होता है । ”
अर्थात् की हमें किसी एसे व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो हमे संदेह की दृष्टि से देखता हो । जिससे हम अज्ञात हो । हमारी लापरवाही हमारे लिए घातक सिध्ध हो सकती है । इसी लिए हमें सतर्कता भी रखनी होगी । विश्वास उस पर करना चाहिए जो विश्वासपात्र हो , जो हमारी तमाम परीक्षाओं मे सफल हों , सुख – दु:ख मे हमारा साथी हो ।
“ विश्वास को निःस्वार्थता से निभाना सीखना चाहिए , बाकी तो संवेदनाओं का लाभ उठाना तो पूरा विश्व जानता है । ”
प्राचीनकाल में भी की नेक राजाओं के साथ उनके विश्वासमंद लोग ही सत्ता की लालच में उन्हें धोखा देते है । चाहे कोई भी समाज हो , राज्य हो या राष्ट्र हो ; अगर सभी को एकदूसरे पर पूर्ण विश्वास होगा तो कोई भी उन्हें परास्त नहीं कर पाएगा । लेकिन आज लोगों के बीच एसी अराजकता फैल गई है की ‘ वो तो हमारे समाज का नहीं है , उस पर विश्वास किया जा सकता है ? ’ हमारी यही तुच्छ सोच हम कितने भी आगे क्यों न हो , फिर भी हमें पीछे छोड़ देती है । हम इंसानों की फितरत ही होती है की – वो हमारे धर्म का नहीं है , धर्म का है तो जात का नहीं है , जात का है तो देश का नहीं है और अगर देश का है तो प्रजाति का नहीं है ।
हम सब एक कुंभार के बनाए मटके की तरह है । एक छोटा तो एक बड़ा , एक सुशोभित तो एक सरल । पर कुंभार के लिए तो सब महत्वपूर्ण ही है । क्योंकि कुंभार तो इससे
ज्ञात है की उसने सारे मटके पूरी लगन और परिश्रम से बनाए है । और उसे विश्वास है की उसका हर एक मटका उसे रोजी देगा । और उसका परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा । यहाँ पर भी कुंभार मे विश्वास की भावना व्यक्त हुई है । इसी लिए तो कहा गया है की हम सब एक ही मिट्टी के बने है । इसीलिए हमें अपने सारे मतभेद भूलाकर एकदूसरे पर विश्वास रखना चाहिए । फिर वे आपसी वाद – विवाद हो , राजकीय मतभेद हो या राष्ट्रीय सीमा – तनाव हो । मतभेद तब होते है ‘ जब हमारा विश्वास कमजोर होता है । ’ इसी लिए विश्वास रखो तो इतना अतूट रखो की सामनेवाली व्यक्ति उसे तोड़ने मे भी शर्मिंदगी का अनुभव करें ।
‘‘ विश्वास हो तो आँख और पलक की तरह ,
अगर आँख में कुछ गिरे तो पलक जपकने लगे और
जब पलक थोड़ी देर के लिए न जपके तो आँखें रो पड़ें । ’’
अर्थात् की विश्वास एसा होना चाहिए की एक व्यक्ति को कुछ हो तो दूसरे को दर्द की अनुभूति हों ।
चाहे कोई भी क्षेत्र क्यों न हो , फिर वो शिक्षा हो , परीक्षा हो या सुरक्षा हो , विश्वास हर कार्य को सक्षम बनाता है । हम सब को ऐसा विश्वास तो होना ही चाहिए की हम सब में कुछ न कुछ विशेषता है , और उसे बाहर लाने का प्रयत्न करना चाहिए । क्योंकि ‘ स्वयं पर विश्वास रखों , हम जितना करते है , उससे अधिक हम जानते है । ’ अगर विश्वास हो तो एक चायवाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है , विश्वास हो तो एक साबुन बेचनार भी दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन सकता है , विश्वास हो तो कोई भी व्यक्ति बड़ी से बड़ी उपलब्धि हाँसिल कर सकता है । कोई भी व्यक्ति क्यों न हो ; फिर चाहे वो गरीब हो या अमीर हो , साक्षर हो या निरक्षर हो , अगर विश्वास हो तो महान से महान उपाधि प्राप्त की जा सकती है । इसके लिए कितना भी समय क्यों न लगे , ‘ अगर शिखर पर पहूँचना है तो प्रारंभ तलेटी से ही करना पड़ता है । ’
अगर संबंधों की बात करे तो विश्वास का स्थान संबंधों मे सबसे महत्वपूर्ण है । फिर वो सुरक्षा के लिए तहेनात सिपाहीओं के बीच में हो या व्यक्तिगत संबंध हो । आज के युग सभी सुरक्षा को लेकर बहुत व्यथित है । सभी को एकदूसरे के हुमले का भय रहता है । लेकिन अगर हम आपस मे ऐसी गाढ़ मित्रता बना ले ओर ये मित्रता हमारे विश्वास को मजबूत करे तो कोई भी परेशानी नहीं रहेगी ।
“ प्रसन्नता सबसे अच्छी दवाई है ,
ज्ञान सबसे बड़ी संपत्ति है ,
धैर्य सबसे बड़ा हथियार है और ,
विश्वास सबसे मजबूत सुरक्षा कवच है । ”
संबंधों के मतभेदों की बात करें तो व्यक्ति के रिश्ते हमेंशा दो वजह से खराब होते है । एक तो अहम् और दूसरा वहम् । इसी लिए हमे अपने आपस में इतना विश्वास जताना होगा की हमारे रिश्तों का आधार ही विश्वास बन जाए ।
“ जैसे शरीर जल से शुध्ध होता है उसी तरह
मन शांति से शुध्ध होता है ,
आत्मा ज्ञान से शुध्ध होता है और
संबंध विश्वास से शुध्ध होता है । ”
हमारे रिश्ते बहुत नाजुक होते है । अगर किसी की भी अनबन सुनने पर हम अपने रिश्तों को तोड़ देते है । कोई क्या कहता है उससे हमे कोई फर्क नहीं पडना चाहिए । रिश्ते रेशम की दोर के जैसे होते है । जैसे दोर एक बार तूट जाती है , तो उसे बाँधकर भी उसमे गाँठ पड जाती है । उसी तरह संबंध में भी जरा सा भी अविश्वास उत्पन्न हो तो पूरा संबंध तूट जाता है । ये दुनिया हर सफलता मे हमारी गल्तियाँ निकालेगी । लेकिन अगर हम अडग हो तो कोई भी हमें नहीं मोड सकता । उसी तरह हमारे रिश्ते इतने पक्के होने चाहिये की अविश्वास की एक चिनगारी भी उसे तोड़ न सके ।
“ संबंध एसे बनाओ की जिसमें . . .
शब्द कम और समज अधिक हो ,
विवाद कम और स्नेह अधिक हो ,
साबिती कम और प्रेम अधिक हो ,
श्वास कम और विश्वास अधिक हो । ”
अर्थात् की हममें विश्वास इतना होना चाहिए की अगर कुछ भी
न बोलो तो भी सब कुछ समज आ जाए । स्नेह इतना हो की विवाद का कभी अवसर ही उत्पन्न न हो । प्रेम इतना गहरा हो की किसी भी बात की साबिती की आवश्यकता ना पड़े । और विश्वास इतना अधिक हो की उसके बिना रहा ही न सके ।
“ अच्छा स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है ,
संतुष्टता सबसे बड़ा धन है और
विश्वास सबसे बडा संबंध है । ”
“ विश्वास एक छोटा सा तीन अक्षर का शब्द है । जिसे पढ़ने के लिए सिर्फ एक क्षण लगता है , सोचने के लिए एक प्रहर लगता है , समजने के लिए एक दिन लगता है , लेकिन साबित करने के लिए पूरी जिंदगी लग जाती है । ”

चावडा जिगर दिनेशभाई,अहमदाबाद

SOURCEचावडा जिगर दिनेशभाई
Previous articleनन्ही काली
Next articleविश्व हिंदी दिवस
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here