बेटा हुआ बात दी मिठाई

By: Chetan Dudeja

0
197
Rate this post

बेटा हुआ तो बात दी मिठाई

बचपन से ही उसके सर जिम्मेदारियां आई

उम्मीदों के बोझ तले दबता गया

वो फिर भी सभी के आगे हस्ता गया

वो पाठशाला पोहोचे तो डिवीजन की उम्मीद

खेलने पोहोचा तो पदक की उम्मीद

जैसे तैसे निपटी बारहवी की पढ़ाई

बारहवी की डिविजन किसी को ना भाई

मानो जैसे थी अब सभी को उससे कमाई की उम्मीद

पर बेटे को थी एक डिग्री की उम्मीद

दब गया बिचारा उम्मीदों के तले

बिना डिग्री के अब घर कैसे चले

लगाया दिमाग जामा लिया धंधा

बन गए आपने बाप का मजबूत कंधा

टूट गए कुछ अरमान आपने पीछे रहे गए

बहुत से सपने कमाई करके की बहन की विधाई

उसमे मानो कर्जा लेने की नौबत आई

जैसे तैसे करके कर्जा मुक्त हुए

फिर खुद शादी के बंधन में संयुंक्त हुए

कुछ साल बाद एक खबर आई

बेटा हुआ बात दी मिठाई

By Chetan Dudeja

Previous articleकाश
Next articleक्वारंटाईन – ये शहर कैसा लगता है
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here