एक वीर सिपाही : भारत माता का वरदान

By Himani Tyagi

0
5878
5/5 - (2 votes)

हम सोते है जो सुकून से घर पर, 

वो बहाते आपना लहू है सरहद पर  

बैठी जिसकी माँ इंतज़ार मे होगी आयेगा बेटा घर वापस, 

कैसे बताए उस मां को कि  बेटा हुआ  शहीद सरहद पर

अब किसे वो बैठाकर खाना खिलाएगी। 

किसको आचल में सुलाएगी।

क्या बीती होगी उस पिता पर

जिसने भेजा था गर्व से बेटे को सरहद पर

सोचा था देश को विजय दिला कर आएगा 

आज देश का झंडा फेराए कह रहा वही पिता

अब भेजूंगा छोटे बेटे को भी सरहद पर

लूंगा बदला उन आतंकवादियों से

जिन्होंने छीना है बेटे को मुझसे

क्या कहे उन नन्हें बच्चो को

जो कर रहे अपने पिता का इंतज़ार

पूछ रहे उस  मां से पिताजी कब लौटेंगे लेकर उपहार

उस पत्नी का भी होगा बुरा हाल 

निभाना है अब उसे माता का ही नहीं पिता का भी रिश्ता

 संभालना है उसको अब सब कुछ बिना पति का साथ

लेकर माता का आशीर्वाद 

चला एक और जवान सरहद पर

खाकर भारत माता की कसम

कि रखेगे उन आतंगवादियों का सर उनके कदमो में 

जिस पर बहा है हज़ारो जवानो का रक्त । 

By Himani Tyagi, Seemadwar , Dehradun

SOURCEBy Himani Tyagi
Previous articleसमाज में फ़ैली गंदगी
Next articleकौई तौ है !!
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here