दहेज

By काजल साह

0
1014
Rate this post

मांगता हैं तू धन
दे देते है ,वो अपनी औलाद तुझे
फिर भी ना आई शर्म तुझे
आंखो में बेशर्मी की हाय लेकर
दिल में पैसे की आस लेकर
फिर मांग पड़ा तू दहेज।

आसान था क्या
उसने तुझे दे दी अपनी बेटी

आसान था क्या
उन्होंने अपने कलेजे
के टुकड़े को कन्यादान में
दान कर दिया।

छाती से लिपट कर सोती थी मां के गोद में
अब वो रो रही है
मां के पल्लू को खोज रही है
दिया दर्द तूने अपने दकनायनुसी सोच से उसे
मारता रहा , गिराता रहा
झुकाता रहा और
दहेज मांगता रहा।

रो रही है मां
हो रहा है दुख उस बाप को
जिसने पाई – पाई करके दे दिया तुझे
अपना धन सारा
नहीं शर्म है,अब तुझमें अब
बढ़ गई है,लालच तेरी।

मां के लाल को तू तौल रहा है
पैसे की तराजू में
तू भी  तो होगा
अपनी मां की जान
क्यों शता रहा हैै
तू अपनी दकायानुसी
सोच से ।

काजल साह

Jooble Presents Quarterly Creative Writing Competition


SOURCEकाजल साह
Previous articleजन्म तो लेने दे मां मुझे
Next articleकामयाबी की राह
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here