करो काम के वक्त काम तुम,
फिर जीभर करना विश्राम।
सदा समय का पालन करके,
तुम पाओगे जग में नाम।
खोकर व्यर्थ समय को
अपने, तुम केवल पछताओगे।
धिक्कारेंगे सब जगवाले नहीं,
कभी सुखपाओगे। मेहनत
करने वाले जन के, पास सफलता
आती है। बलिदानी वीरों को
जगाती, जयमाला पहनाती है।
ले मन में विश्वास अभी,
कर्त्तव्य मार्ग पर बढ़ जाओ।
अपने श्रम के बल पर ही,
उन्नति की चोटी चढ़जाओ।