सजी है मां हमारी
किया है नौ श्रंगारो का एक रूप
पहना है , पैरों में पायल
लगाया है ,सिर पर चुनरी
लग रही है, मां
हमारी कितनी प्यारी।
आया है ,दुर्गा पूजा
हो रही है, मां की आने की तैयारी
बाज रहे है ,गानों की शोर
बच्चे – बच्चे कर रहे है , मां की इंतज़ा री
आंखो में सभी के खुशी की चाह
दिलो में मां का प्यार ।
बस कर रहे है ,सभी मां का इंतजार
आ गई मां हमारी , होठो पर मुस्कान
लेकर आई है ,अपना आशीर्वाद देने
सजी है , मां हमारी।
By Kajal Sah,Kolkata