नाराज़गी | नादानी

0
735
Rate this post

नाराज़गी

मेरे ना मिलने से खफा हुए वो,
जिनसे मुकम्मल कभी मुलाकात न हुई,
मैं कहता रहा, वो सुनती रही,
फिर कहती है मुझसे कोई बात न हुई,

कभी दीदार ना किया, ख्वाबों में उनका,
कभी भुला उन्हें, माजी की तरह,
उनसे मिलकर ऐसा कोई दिन ना ढला,
उनसे बिछड़कर ऐसी कोई रात न हुई,

जब मिले तो ऐसे जमकर बरसे,
चांद था गीला, धरती भींगी,
उस पर भी उनकी शिकायत तो देखो,
जो कहते हैं यह कोई बरसात न हुई।

नादानी

मेरा रूठ जाना जिन्हें मुनासिब नहीं
मगर हमारी दिलचस्पी का भी तो ख्याल नहीं
हम नजरें बिछाए उनकी राह देखते हैं
मगर उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं।

हमारी शिकायतों पर समझदारी कि गुहार लगाते हैं
जानते नहीं हैं प्रेम में दिमाग का काम नहीं
हम तो समझदारी कब का भूल ‌आए हैं
और समर्पण का मापदंड हमें ज्ञात नहीं।

अपने मशगूल होने के के कई कारण बताते हैं वो
मगर हमारी नादानी के हम उन्हें समझने को तैयार नहीं
हमारे लिए संसार तो वही ‌हैं, समझदारी, समर्पण सब
करता इतनी सी बात से वे वाक़िफ नहीं??

कबि परिचिति : – शिखा सिंह

SOURCEशिखा सिंह
Previous articleलोकतंत्र
Next articleजीवन है अनमोल
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here