एक प्यारी सी लड़की

3
2285
Rate this post

एक बात हुआ करती थी , जब रात हुआ करती थी ।
दिन जल्दी – जल्दी डालता था , बस शब हुआ करती थी।
ना चैन था ना आराम था ,
बस दिल का ये पैगाम था।
देख जलक उस पगली की साँसों का ये फरमान था।
वो प्यारी सी लड़की सबकुछ हुआ करती थी ।
एक बात हुआ करती थी वो जब साथ हुआ करती थी।
हम कायल थे उस जादू के जो आँखे उसकी करती थी ।
हम पागल थे उन यादों में जिनमे वो हुआ करती थी।
बादाम सी उसकी आँखों जन्नत हुआ करती थी।
हम बोला जो करते थे वो बात हुआ करती थी ।
जो देखा हम करते थे वो ख़्वाब हुआ करती थी।
मांगी थी दुआ जो सजदे में वो पगली हुआ करती थी।
एक बात हुआ करती थी , वो जब पास हुआ करती थी।
एक छोटी सी उस गलती ने कर खत्म दिया था कहानी को अब तड़पा रही है राजा को तब रुला दिया था रानी। को।।      
                                                

लेखकसचिन कुमार, हरियाणाा

Sachin Kumar, a B.Sc Final Year student from Panipat, Haryana.He is a participant of Quaterly Creative Writing Competition (OCT_DEC, 2019)

SOURCE Sachin Kumar सचिन कुमार
Previous articleसमाज एवं युवाओ की पीड़ा
Next articleसाधु
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here