Rate this post

‘ प्रेरणा’- यह वह शब्द है जिसे सुनकर हमारे मस्तिष्क में यही बात आती है कि- एक ऐसा व्यक्ति जो हमें सफलता से जीने के लिए सही राह पर चलने का उत्साह देते हैं। एक ऐसे व्यक्ति को ही हम हमारा आदर्श मानना चाहते हैं। वह हमारा मार्गदर्शक होता है जो हमें गलत राह पर जाने से रोकता है एवं हमारी जिंदगी के राहों को सफलता का एक नया मोड़ भी दे देता है। हमारे देश में ऐसे कई प्रसिद्ध हस्ती, अभिनेता या खिलाड़ी है जिन्हें आज की युवा पीढ़ी अपना आदर्श या प्रेरणा का दर्जा दे रहे हैं किंतु मेरे लिए मेरी प्रेरणा हैं एक पुलिस वाला या ऑफिसर।

जी हां, मेरे लिए मेरा मार्गदर्शक या आसान शब्दों में कहे तो मुझे प्रेरणा मिलती है एक पुलिस वाले से। हमारे शहर के एसपी साहब से मुझे प्रेरणा मिलती है। विनिर्दिष्टतः सिर्फ उनकी ही बात की जाए तो यह तो गलत बात होगी क्योंकि प्रेरणा तो हमें सभी पुलिस कर्मचारियों से मिलती है। पिछले दस वर्षों में हमारे एसपी साहब एवं उनके साथ उनके कर्मचारियों ने मिलकर हमारे शहर को एवं आसपास के इलाकों को कई दुर्घटनाओं से बचाया है। कुछ वर्ष पहले जब हमारे शहर के आसपास के इलाकों में नक्सलियों ने डेरा डाल रखा था और हमला करने की योजना कर रहे थे तब पुलिस की इसी टोली ने मिलकर इनका काम तमाम किया था। किंतु ऐसा एक बार नहीं कई बार अपने टोली के साथ मिलकर उन्होंने कई तरह के उलझे हुए केस भी सुलझाएं हैं। पिछले कई वर्षों में उन्होंने अपने फौज के साथ मिलकर कई अटपटे मामलों को भी सुलझाया है। अब मामले चाहे चोरी, डकैती या फिर लड़कियों के साथ छेड़खानी या अत्याचार के ही क्यों ना हो पुलिस की इस टोली में सभी समस्याओं का समाधान कुछ ही दिनों में निकाल दिया। उन्हें अपनी जान की परवाह नहीं रहती। वे अपने देशवासियों के लिए मर मिटने हैं। पिछले कुछ महीनों से हमारा देश कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आ चुका है। ऐसी स्थिति में भी एसपी साहब एवं पुलिस की पूरी टोली ने हमारा साथ नहीं छोड़ा। वे दिन-रात पेट्रोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। जनता की देखभाल के लिए वे चौबीसों घंटे हाजिर है। वे अपनी जान की परवाह नहीं किए बिना जनता को अपनी जिंदगी के महत्व का एहसास दिला रहे हैं। अपनी जनता के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार हैं। कोरोना जैसी इस महामारी में जहां आम जनता को घर में रहने की सलाह दी जा रही है ,वहीं पुलिस चौबीसो घंटों तक अपने जान के साथ खिलवाड़ कर जनता की सेवा कर रहे हैं। हम सभी को न्यूज़ देखने का बड़ा शौक है और शौक होना भी चाहिए आखिरकार देश के कौन से कोने में क्या हो रहा है यह जानना हम सभी का अधिकार है। हमारे राज्य एवं पूरे देश में कोरोना के कारण कई पुलिस अफसर एवं डॉकटर मारे जा रहे हैं। परंतु इससे हमारे एसपी साहब एवं देश के किसी भी पुलिसकर्मी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। वे तो अपने परिवार से दूर जनता की सेवा में तत्पर है ।

आज की हमारी जो युवा पीढ़ी है यह बड़े-बड़े सितारों, अभिनेताओं या फिर खिलाड़ियों को ही अपना आदर्श, मार्गदर्शक एवं प्रेरणा मानते हैं। इन्हें इस बात का एहसास ही नहीं होता कि इन सभी की सुरक्षा के पीछे पुलिस कर्मी का बहुत बड़ा योगदान है। वे तो इन सितारों को ही अपना मार्गदर्शक समझने लगते हैं एवं उन्हीं के रहन-सहन के ढंग को अपनी जिंदगी में अपनाने लगते हैं। कई बार लोगों ने मुझसे यह सवाल भी पूछा है कि मैंने एक पुलिस वाले को ही अपने आदर्श का दर्जा क्यों दिया है? इस सवाल का उत्तर बहुत आसान है किंतु गहरा भी है। पुलिस वाले देश के नाम का वर्दी पहनते हैं उसे पूरा सम्मान भी देते हैं। किसी उच्च कोटि के व्यक्ति की बात की जाए तो वे कमरे में बैठकर ठंडी हवा का लुत्फ़ उठाकर अपना काम करते हैं परंतु कोई भी पुलिसकर्मी चाहे वह दरोगा हो या एसपी सभी खून पसीना बहा कर देश की सेवा सदैव करते हैं। एक पुलिस वाला ही ऐसा व्यक्ति है जो अपने देश के लिए कुछ भी कर सकता है। अपनी जनता के लिए वे गोलियां खा लेते हैं परंतु उन्हें एक आंच भी नहीं पहुंचने देते। देश की वर्दी पहनकर में पूरे देश का सम्मान बनाए रखते हैं। एसपी साहब या किसी भी पुलिसकर्मी को अपना मार्गदर्शक या तो प्रेरणा का दर्जा देना अपने में ही बहुत गर्व की बात है । भारत माता की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अतः मेरे सहमति में किसी हस्ती या खिलाड़ी को प्रेरणा का दर्जा देना सही बात नहीं होगा । हमें सदैव उसे अपनी प्रेरणा का दर्जा देना चाहिए जो हमारे देश का तिरंगा हमेशा ऊंचा कर रखें एवं जनहित के लिए वे कुछ भी करें। उनके इसी दिखाए गए राह पर चलने से ही आगे जाकर हम युवा पीढ़ी अपने देश एवं देशवासियों के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे।इस कारण में एसपी साहब या किसी भी अन्य पुलिस कर्मचारी को अपनी प्रेरणा मानती हूं।

By Sucharita Nandy , Jamshedpur,India

SOURCESucharita Nandy
Previous articleभारत ही भविष्य है
Next article प्यारी माँ, मेरी माँ
Avatar
''मन ओ मौसुमी', यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए, भावनाओं को व्यक्त करने और अनुभव करने का एक मंच है। जहाँ तक यह, अन्य भावनाओं को नुकसान नहीं पहुँचा रहा है, इस मंच में योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है। आइए "शब्द" साझा करके दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाएं।हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो लिखना, पढ़ना पसंद करते हैं। हमें सम्पर्क करें monomousumi@gmail.com या कॉल / व्हाट्सएप करे 9869807603 पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here