लेखन – एक रूचि

By Kavita Narwani

1
664
Rate this post

रूचि का अर्थ है, किसी चीज में दिलचस्पी लेना, कोई ऐसा कार्य जिसे करने में आनंद की अनुभूति हो । हर व्यक्ति अपने जीवन में तरह तरह के शौंक रखता है , उदाहरण के तौर पर किसी का गीत संगीत कलानृत्य में झुकाव रहता है, बहुत से लोगों को खाना बनाने का शौंक, किसी को फैशन डिजाइन का, इंटरियर डिजाइन का, खेल में, भिन्न भिन्न भाषाएं सीखने का शौंक, किसी को ब्लॉगिंग में रुचि रहती है , और भी बहुत ।
हर व्यक्ति के लिए स्वयं को व्यस्त रखना बहुत ज़रूरी होता है। हर दिन हम एकदुसरे से कुछ ना कुछ सीखते हैं, जब हमे उस चीज को सीखने के लिए इक्छुक होते हैं ।
एक बहुत ही सुन्दर बात हो जाती है जब रुचि Reading and Writing में हो।
हम जितना पढ़ते (Reading) ,हैं अपनी सोच का दायरा बढ़ाने में समर्थ होते हैं। एक क्लैरिटी आ जाती है जीवन में । पढ़ते पढ़ते , एक अलग नजरिए से चीजों को समझते हैं और देखते है जिसे शब्दों में बयान करने के लिए , लिखा (writing) जाता है ।
सवाल उठता है कि आखिर किस तरह से पढ़ने – लिखने का अनुसरण किया जा सकता है या किस तरह से ये रुचि हमें एक बहुत ही बेहतरीन कैरियर कि ओर ले जा सकती है ??
किताबें , मैगज़ीन , novels या फिर अख़बार , हम जो भी पढ़ें, पुरे मन से पढ़ना चाहिए । हमे ये तय करने आना चाहिए कि हमारा झुकाव किस सब्जेक्ट में है ? उदाहरण: अगर किसी का झुकाव spirituality आध्यात्मिक के क्षेत्र में है, तो पहले पड़ाव में बेसिक बातों को समझे । और फिर उन बातों पर चिंतन मनन करें।
हम जितनी गहराई में जाते हैं, हमारे विचार उतने पुक्ते होते जाते हैं, मन में जानने की व्याकुलता बढ़ जाती है , हम सवाल करते हैं, और फिर जवाब भी मिलते है जब सच्ची लगन होती है , यही तो चाहिए , और यही व्याकुलता हममें जज्बा लाती है लिखने का ।

यह एक learning process है।
बेशक हम इसमें रुचि लेकर अपने करियर को एक उज्ज्वल दिशा में ले जा सकते हैं , एक लेखक बन सकते हैं, टीचर बन सकते हैं , जर्नलिजम में अपने काम को नवाज़ सकते हैं , जब हमे सही ज्ञान प्राप्त होता है किसी खास विषय में, हम बहुत ही अच्छे ब्लॉगर भी बन सकते हैं ।यह पूरी तरह निर्भर करता है कि आपकी रुचि किसमे है।

एक अच्छे लेखक बनने के लिए बुनियादी मूलों की आवश्यकता है

१. भाषा कौशल– बहुत ही जरूरी है कि लेखक को अच्छा वक्ता, श्रोता और पाठक हो , इससे लिखने कि कला में सहायता मिलती है।
२. कल्पना शक्ति– हम जितनी कल्पना करते हैं, हमारे लेखन के लिए , कल्पित कथाओं जिसे Fiction कहा जाता है, नई धारणाओ और रचनाओं को जन्म देती है।
३. शब्दभंडार – एक अच्छे लेखक को शब्दों का ज्ञान होना अति आवश्यक है, शब्दों में बहुत ताक़त होती है , इसलिए इसके लहजे को समझना आना चाहिए।
४. अनुसंधान– अपना रिसर्च वर्क पूरा होना चाहिए, जिस टॉपिक पर हमें लिखना है, उसकी बारीकी से समझ होनी जरूरी है।
५. वर्णन करना – एक लेखक किस तरह से अपने लेख से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहा है, उसका मकसद क्या है, या फिर पाठक ( रीडर)
पर लेखक की बातों का क्या फर्क पड़ सकता है, ये बख़ूबी कला है लेखक की, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अच्छे लेखक को इस बात पर हमेशा गौर करना चाहिए।

निम्न बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए :

१. हमेशा प्रेरणादायक विचार रखें
२. आत्मानुशासन बहुत ज़रूरी है
३. अपने सामर्थ्य को समझे
४. समय सीमा का पालन करें
५. अपने हुनर को पहचाने जैसे की ड्राइंग स्किल्स, आईटी स्किल्स, ग्राफिक्स, ये सब आज के दौर में बहुत आवश्यक है।
अब बात आती है कि किस तरह से एक लेखक को अपना माहौल बनाना चाहिए ,
१.शांत वातावरण बहुत ज़रूरी है, पढ़ते और लिखते समय ।
ज्यादा से ज्यादा अपने कल्पना के दायरे को बढ़ाया जा सकता है एकांत में।
२. Original रहे, मतलब लेखक का काम और नाम originality से होता है ।
३. ट्टढ संकल्पित बने ।
४. ये देखे की आपकी रुचि किस क्षेत्र में है, उसी में अपना बेस्ट दें।

कौनसी किताबें पढ़े ?

बहुत से प्रसिद्ध राइटर्स हैं , इंडियन और विदेशी राइटर्स भी ,
यह निर्भर करता है कि आपकी रुचि आर्टिकल्स में है, पोएट्री में, शॉर्ट स्टोरीज (अफसाना) , गीतसंगीत के lyrics में,रेडियो में स्क्रिप्ट राइटर बनने की इच्छा है, या टेलीविजन में , मीडिया कंपनी में, क्रमशः बहुत ही बड़ी रेंज है एक राइटर के लिए अपने कैरियर को बड़े मुकाम में ले जाने के लिए। और इसी के मुताबिक सही किताबों का चयन किया जा सकता है , और महान और प्रसिद्ध लेखक को फॉलो किया जा सकता है ।

वेतन (Salary)-
ये निर्भर करता है क्या लेखक नवसिखिया (नवीन विद्यार्थी )है, fresher के तौर पर 8000 से 15000 रुपए तक इनकम हो सकती है , और यदि अनुभवी है, experienced writer, 40,000 रुपए या उससे भी ज्यादा, लाखों में, salary हो सकती है । राइटर के calliber उसके बुद्धि के विस्तार पर, निर्भर करता है ।

सराहना –
हर व्यक्ति के लिए जो की पूरी ईमानदारी से काम करता है, सराहया जाता है । एक अच्छे लेखक की भी सराहना होती है, अवॉर्ड्स देकर , उनके literature के लिए nobel prize दिया जाता है, international awards देकर उनका सम्मान किया जाता है ।

एक लेखक के लिए एक वाक्य हमेशा याद रखना चाहिए – Keep Writing ….

By Kavita Narwani, Surat, Gujarat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here